
मौके पर मौजूद जांच अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नारनौल जिला पुलिस ने बम निरोधक दस्ता रेवाड़ी के साथ मिलकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सर्च अभियान चलाया। इस दौरान बम निरोधक दस्ता बम निरोधक स्टाफ यूनिट रेवाड़ी, जिला पुलिस और सीआइडी की टीम द्वारा संयुक्त रूप से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की बारीकी से जांच की।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बम या विस्फोटक पदार्थ आदि के संबंध में अगर कोई सूचना मिलती है तो बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करता है। इसके अतिरिक्त बम निरोधक दस्ता समय-समय पर चैकिंग अभियान चलाता है, जिसके तहत जिला में संवेदनशील व महत्वपूर्ण स्थानों की बारीकी से जांच की जाती है। अभियान के दौरान टीम ने लोगों व सामान की जांच की। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े वाहनों की भी जांच की गई। इसके अतिरिक्त आमजन को जागरूक कर सतर्क रहने बारे हिदायत दी गई। जिला पुलिस द्वारा आमजन से अपील की कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु, वाहन या व्यक्ति दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।