
बस अड्डे के गेट को बंद करते ग्रामीण और विद्यार्थी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा के जींद के नरवाना क्षेत्र में हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर बद्दोवाल गांव के पास रोडवेज बस न रोकने पर एक छात्रा चलती बस के दरवाजे से कूद गई जिससे उसकी दोनों पैरों की हड्डी टूट गई। छात्रा ने कई बार बस रोकने का आग्रह किया लेकिन चालक और परिचालक ने लंबा रूट होने का हवाला देकर बस को रोकने से इंकार कर दिया था। यह घटना 14 सितंबर की दोपहर की है।
बस चालक और परिचालक के खिलाफ पुलिस के कार्रवाई नहीं की जिसके विरोध में शनिवार को छात्रा के परिजनों और छात्र-छात्राओं ने केएम कॉलेज से बस अड्डे तक प्रदर्शन किया और बस अड्डे के गेट पर ताला जड़ दिया।
प्रदर्शन के चलते वाहनों का आवागमन बंद होने के कारण दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे अवरूद्ध हो गया और वहां जाम लग गया। इसकी जानकारी होते ही शहर थाना प्रभारी सतीश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे। उन्होंने घायल छात्रा के परिजनों और विद्यार्थियों को समझाया और कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इसके बाद परिजन और विद्यार्थी सहमत हो गए और बस अड्डे के गेट का ताला खोल दिया।
बद्दोवाल गांव निवासी सिमरनजीत नरवाना के केएम कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। 14 सितंबर की दोपहर कॉलेज की छुट्टी होने के बाद वह गांव जाने के लिए नरवाना से हिसार की तरफ जाने वाली पंचकूला डिपो की रोडवेज की बस में सवार हो गई।
बद्दोवाल गांव आने पर सिमरनजीत ने परिचालक को बस रोकने के लिए कहा तो चालक और परिचालक ने लंबा रूट की होने की बात कहकर बस को गांव बद्दोवाल के बस अड्डे पर नहीं रोका। छात्रा ने बार-बार परिचालक तथा चालक से बस को रोकने की गुहार लगाई।
इसके बाद भी बस नहीं रोकने पर छात्रा बस से कूद गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके दोनों पैरों की हड्डी टूट गई। छात्रा को पीजीआई अग्रोहा में दाखिल करवाया गया है। मामले में जब पुलिस ने चालक और परिचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो शनिवार को ग्रामीण एकजुट हो गए और विद्यार्थियों के साथ प्रदर्शन करते हुए बस अड्डे पर पहुंचे। वहां उन्होंने गेट पर ताला जड़ दिया और चालक-परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
धरना-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और विद्यार्थियों को समझाया कि यह मामला सदर थाने का है। पहले वहां शिकायत दो और उसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस आश्वासन पर ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने 20 मिनट बाद बस स्टैंड के गेट का ताला खोल दिया। – सतीश कुमार, थाना प्रभारी शहर थाना।
घायल छात्रा का बयान लेने के लिए पुलिस दो दिन से अग्रोहा जा रही है लेकिन छात्रा ने बयान नहीं दिया है। छात्रा के परिजन बयान देने के लिए पुलिस से समय मांग रहे हैं। जैसे ही छात्रा का बयान दर्ज होगा। उसके आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी। -आत्माराम, प्रभारी, सदर पुलिस थाना नरवाना।
16जेएनडी27-बस अड्डे के गेट पर ताला जड़ते ग्रामीण और विद्यार्थी। संवाद
16जेएनडी29-बस अड्डे पर एकत्रित हुए ग्रामीण और विद्यार्थी। संवाद
16जेएनडी30-प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी और ग्रामीणों को समझाती पुलिस। संवाद