Amrit Bharat Station Scheme: 15 stations in Haryana and 22 in Punjab will be redeveloped

अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ करते पीएम नरेंद्र मोदी।
– फोटो : Amar Ujala Digital


अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरियाणा के 15 और पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअली शिलान्यास समारोह के दौरान चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला और चंडीगढ़ को ट्राइसिटी का प्रमुख शहर बताकर केंद्रीय रेलमंत्री और रेलवे अधिकारियों से मांग कर कहा कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम चंडीगढ़-पंचकूला होना चाहिए।

उन्होंने पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी अनुरोध किया कि वे अपने-अपने स्तर पर इस मामले को केंद्र सरकार तक पहुंचाएं। ज्ञानचंद गुप्ता ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 511 करोड़ रुपये आवंटित कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेशन बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया।

इस अवसर पर इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता, रेलवे के अंबाला जोन के महाप्रबंधक मनदीप सिंह भाटिया, डीजीपी चंडीगढ़ संजय बेनीवाल, एसपी रेलवे अंबाला, संगीता कालिया, भाजपा नेता संजय टंडन के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हरियाणा के इन स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

हरियाणा के रेलवे स्टेशनों में अंबाला सिटी, भिवानी जंक्शन, फरीदाबाद, पटौदी रोड, हिसार, बहादुरगढ़, जींद जंक्शन, नरवाना जंक्शन, नारनौल, कालका, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर-जगाधरी के स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा, योजना के दूसरे चरण में प्रदेश के 34 स्टेशनों को भी शामिल किया जाएगा।

पंजाब के 22 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि एक साथ 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा व चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब को भी इस योजना का फायदा मिलेगा। योजना के तहत पंजाब के भी 22 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा। इनमें चंडीगढ़, कोटकपूरा, सरहिंद, फिरोजपुर कैंट, अबोहर, फाजिल्का, पठानकोट सिटी, गुरदासपुर, जालंधर कैंट, फिल्लौर, कपूरथला, लुधियाना, ढंढारी कलां, मानसा, पटियाला, आनंदपुर साहिब, रूपनगर, नंगल डैम, धूरी, संगरूर, मालेर कोटला, मुक्तसर के स्टेशन शामिल हैं।

Share.
Exit mobile version