Big action of Hisar Vigilance Team: Bribe taker and accountant caught red handed, case of drain digging

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हिसार के गांव बधावड़ में 2022 में ड्रेन की खुदाई की पेमेंट देने के नाम पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन और अकाउंटेंट को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विजीलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इस संबंध में बधावड़ गांव के रहने वाले जितेंद्र ने विजीलेंस में शिकायत दी थी। 

टीम को मिली शिकायत के अनुसार

विजीलेंस को दी गई शिकायत में बधावड़ गांव के रहने वाले जितेंद्र ने बताया कि 2022 में गांव में बरसाती पानी भर गया था। उस समय सिंचाई विभाग की तरफ से बरसाती पानी को निकालने के लिए ड्रेन की खुदाई करवाई गई थी। विभाग के अधिकारियों के कहने गांव में जेसीबी की सहायता से ड्रेन खोदी थी। उस समय बैंक से लोन पर ट्रैक्टर और अन्य साधन लिए थे। ड्रेन की खुदाई करते समय करीब 20 से 22 लाख रुपये खर्च हुए थे।

उसके बाद बिल सिंचाई विभाग में जमा करवाया था। सिंचाई विभाग के एक्सईएन श्रवण कुमार और अकाउंटेंट जगदीश ने बिल पास करने की एवज में 35 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे है। विजीलेंस ने शिकायत के आधार पर टीम का गठन किया। टीम ने शिकायतकर्ता को 35 हजार रुपये पाउडर लगे दिए थे। जब शिकायतकर्ता ने शहर में दोनों को रुपये दिए तो टीम ने गिरफ्तार कर लिया। विजीलेंस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों को दिन में अदालत में पेश किया जाएगा।

Share.
Exit mobile version