
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल।
– फोटो : twitter (File)
विस्तार
हरियाणा के सिरसा शहर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन का जोश भाजपा नेताओं में खास देखने को नहीं मिला। शहर में मुख्यमंत्री के आने पर पोस्टर वार भी कहीं दिखाई नहीं दिया। विधायक गोपाल कांडा के पोस्टर शहर में जगह-जगह देखने को मिले। सांसद से लेकर बिजली मंत्री या उनके समर्थकों ने पोस्टर वार व कार्यक्रम में रुचि नहीं दिखाई। इन्होंने सीएम के आगमन को लेकर किसी तरह का प्रचार प्रसार भी दूरी बनाए रखी। जनसंवाद कार्यक्रम में भी सांसद सुनीता दुग्गल व बिजली मंत्री रणजीत सिंह नदारद रहे।
हालांकि सांसद के मौजूद नहीं रहने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नेताओं से जानकारी ली तो उन्हें पता चला कि सांसद की माता गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आईसीयू में हैं। सांसद के पीए ने बताया कि मुख्यमंत्री ने फोन कर बातचीत की थी।
उन्होंने कहा था कि हमारी तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी। यदि माता जी बीमार नहीं होतीं तो सांसद जनसंवाद व साइक्लोथॉन में अगुवाई करती नजर आतीं। दूसरी ओर रणजीत सिंह ने कहा कि वे शहर से बाहर हैं और बैठक में व्यस्त हैं। रविवार को वह सिरसा पहुंचेंगे।
चुनिंदा चेहरे ही स्टेज पर आए नजर
कार्यक्रम को लेकर विधायक गोपाल कांडा व सीएम के पूर्व ओएसडी जगदीश चोपड़ा, भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल चौटाला मुख्य चेहरों के रूप में नजर आए। साइक्लोथॉन यात्रा में ऐलनाबाद और डबवाली में आदित्य चौटाला ही साइकिल सवारों के जोश बढ़ाते नजर आए। कदम से कदम ताल उन्होंने उनके साथ की ओर अपने समर्थकों के साथ उनका जोश बढ़ाया। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा को मंच के सामने जगह मिली।