Faridabad Encounter Billu encounter 500 meters before his house whole story is filmy

Faridabad Encounter
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फरीदाबाद के गांव पावटा में शनिवार देर रात हुए एनकाउंटर के बाद से पुलिस विभाग में हलचल का माहौल है। पुलिस ने थाना धौज में जो शिकायत दी है उसके मुताबिक पुलिस आरोपी बिल्लू के पैर में गोली मारना चाहती थी। गोली लगने से ठीक पहले वह नीचे बैठ गया और गोली उसके पेट में जा लगी।

पुलिस उसे लेकर बीके अस्पताल पंहुची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरअसल आरोपी बिल्लू पर पहले जो केस दर्ज हैं उनमें ज्यादातर पर वह जमानत पर बाहर है। एक मामले में आरोपी पर गिरफ्तारी बकाया थी। जहां पुलिस ने आरोपी पर गोली चलाई, वहां से आरोपी का घर मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। 

हवाई फायर के बाद पुलिस आरोपी को घर से भी गिरफ्तार कर सकती थी। पुलिस की शिकायत के मुताबिक, अकेला बिल्लू गाड़ी से उतर कर भागा जबकि दो को आसानी से गाड़ी सहित ही पकड़ लिया गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि अपनी वाहवाही के लिए पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें बिल्लू की जान गई। 

आरोप है कि नए पुलिस आयुक्त की नजरों में आने के लिए पुलिस टीम ने गोली चला दी जबकि पुराने सभी मामलों में आरोपी बिल्लू को पुलिस पहले आसानी से गिरफ्तार करती रही है। सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि गोली कमर के नीचे से लगकर दाहिनी तरफ नीचे से ऊपर की तरफ पसलियों को तोड़ती हुई निकल गई। 

Share.
Exit mobile version