जोमैटो के वेज ड्रेस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के सीईओ दीपिंदर गोयल(Deepinder Goyal) ने शादी कर ली है. उनकी लाइफ पार्टनर भारत से नहीं, बल्कि मेक्सिको से हैं. वह एक पूर्व मॉडल हैं और इन दिनों अपने स्टार्टअप में बिजी हैं. उनका बिजनेस लक्जरी कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में डील करता है.

इसे भी पढ़ें – मनोज बाजपेयी का खौफनाक अंदाज आया सामने, रिलीज हुआ ‘भैया जी’ का टीजर

Deepinder Goyal की यह दूसरी शादी

बता दें, ग्रेसिया भारत की राजधानी दिल्ली में घूमने आई थीं. इस दौरान उन्हें जोमैटो के CEO से प्यार हो गया और काफी समय डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी कर ली. बता दें कि दीपिंदर गोयल की ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी कंचन जोशी से हुई थी. जिनसे उनकी मुलाकात आईआईटी-दिल्ली में पढ़ाई के दौरान हुई थी.

इसे भी पढ़ें – एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने कहा, स्कूप ने दिलाई अभिनय की दुनिया में नई पहचान

2008 में हुई थी जोमैटो की शुरुआत

दीपिंदर गोयल ने साल 2008 में जोमैटो की शुरुआत की थी. उससे पहले गोयल बेन एंड कंपनी में नौकरी कर रहे थे. जोमैटो शेयर बाजार पर लिस्टेड कंपनी है. बाजार के हिसाब से कंपनी की वैल्यू अभी डेढ़ लाख करोड़ रुपये है. इस तरह जोमैटो को प्रमुख भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में गिना जाता है.

Exit mobile version