
जमीन पर पड़ी खून में लथपथ मच्छरदानी
– फोटो : संवाद
हरियाणा के यमुनानगर में नकाबपोशों ने ब्लॉक बिलासपुर के गांव ककडौनी के पास तारकोल व मिक्सर प्लांट के अंदर मच्छरदानी लगाकर सो रहे लगभग 52 वर्षीय चौकीदार मामचंद की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक गांव मारवां खुर्द का रहने वाला था। वहीं पास में ही दूसरी मच्छरदानी लगाकर पढ़ाई कर रहा बेटा प्रिंस जब पिता को हमलावरों से छुड़वाने आया तो उस पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया।
हमलावर तब तक मामचंद को पीटते रहे जब तक वह बुरी तरह से लहूलुहान नहीं हो गया। इसके बाद सभी नकाबपोश एक कार में फरार हो गए। हालांकि गंभीर रूप से घायल मामचंद को बिलासपुर ओर जगाधरी सिविल अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे यमुनानगर ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में बिलासपुर थाना पुलिस ने बेटे प्रिंस के बयानों पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
6 से 7 थे हमलावर
पुलिस को दिए बयानों में प्रिंस ने बताया कि जिस समय उसके पिता मामचंद पर हमला हो रहा था, उस दौरान करीब 6 से 7 लोग थे। सभी ने कपड़े से अपने मुंह को ढका हुआ था। जिस समय पिता पर हमला हो रहा था उस दौरान वह अंदर बरामदे में था और लैपटाॅप पर काम कर रहा था।
क्योंकि वह कालाअंब के हिमालय इंस्टीट्यूट से बी फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा है। प्रिंस ने बताया कि उसके पिता मामचंद मिक्सर प्लांट पर 15 सालों से चौकीदार का कार्य कर रहे थे। आम दिनों की तरह शनिवार रात को भी करीब पौने दस बजे मच्छरदानी लगाकर बाहर चारपाई पर सो गए थे।
रात 12 बजे छह से सात लोग आए और उनपर डंडों से हमला बोल दिया। शोर सुनकर वह पिता को बचाने के लिए उठा तो बदमाशों ने उस पर भी हमला कर दिया। घायल होने पर वह डर कर वहां से भाग गया और अपने दोस्त को फोन किया। लेकिन हमलावर भी तभी एक कार में सवार होकर फरार हो गए और जब वह अपने दोस्त के साथ प्लांट पर गया तो देखा उसके पिता मामचंद लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़े थे।