
दीपक पूनिया और बजरंग पूनिया
– फोटो : सोशल मीडिया
ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया और ओलंपियन दीपक पूनिया को खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने विदेश में प्रशिक्षण लेने की अनुमति दे दी है। दोनों पहलवानों के फिटनेस प्रमाणपत्र देने व विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल में भाग नहीं लेने का पत्र नहीं मिलने के बाद उन्हें एशियाई खेलों तक विदेश में प्रशिक्षण लेने की मंजूरी दे दी है।
बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया एशियाई खेलों तक विदेश में तैयारी करना चाहते हैं। इसके लिए बजरंग ने 21 अगस्त से 28 सितंबर (39 दिन) तक किर्गिस्तान में एक प्रशिक्षक, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट और स्पेरिंग पार्टनर के साथ प्रशिक्षण करने की अनुमति मांगी थी।
बजरंग पूनिया का प्रस्ताव एमओसी की कुश्ती उप समिति के सामने 18 अगस्त को चर्चा के लिए रखा गया था। वहीं ओलंपियन दीपक पूनिया ने अपने प्रशिक्षक और फिजियोथेरेपिस्ट के साथ 23 अगस्त से 28 सितंबर (35 दिन) तक रूस में प्रशिक्षण की अनुमति मांगी थी।
दोनों के प्रस्ताव पर चर्चा की गई थी। दोनों ने कहा था कि वह 23 सितंबर से हांगझोऊ में शुरू होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी के लिए विदेश में अभ्यास करना चाहते हैं। बजरंग पूनिया भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने वाले छह पहलवानों में शामिल थे। बजरंग और दीपक ने 16 सितंबर से बेलग्रेड में शुरू हो रही विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं लेने की बात कही थी।
उप समिति ने चर्चा के बाद समिति ने बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया के प्रस्ताव पर सीनियर विश्व चैंपियनशिप ट्रायल में भाग न लेने के उचित कारण के साथ फिटनेस प्रमाणपत्र देने को कहा था। जिस पर बजरंग ने 19 अगस्त को विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं लेने को लेकर ईमेल से जानकारी दी थी। साथ ही 21 अगस्त को साई में फिटनेस परीक्षण दिया था।
इसमें उन्हें फिट घोषित किया गया। इसके साथ ही दीपक ने 22 अगस्त को अपना जवाब और मेडिकल प्रमाणपत्र जमा कर दिया था। दोनों के दस्तावेज मिलने के बाद उन्हें विदेश में प्रशिक्षण की अनुमति दे दी गई है। दोनों पहलवानों ने अपनी यात्रा की नई तारीख प्रदान करने का कहा गया है। उनका जवाब मिलते ही पहली उपलब्ध फ्लाइट में उनके टिकट बुक कर दिए जाएंगे।