टीम इंडिया महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई. 23 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेले मुकाबले में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 53 रन से हराकर (women’s world cup 2025) भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली बाकी 3 टीमें रहीं. वैसे मजेदार बात ये भी है कि वो वही 3 टीमें हैं, जिनके हाथों ग्रुप स्टेज पर टीम इंडिया लगातार अपने 3 मैच हारी है.
पॉइंट्स टेबल को देखें तो 6-6 मुकाबले खेल लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है. वहीं साउथ अफ्रीका 6 मैचों में 10 अंक बटोरकर दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड का स्थान तीसरा है, जिसके 6 मैचों में 9 अंक हैं. वहीं भारतीय टीम 6 मैच में 6 अंक लेकर टॉप फोर यानी सेमीफाइनल में जगह पाने वाली आखिरी टीम है.
इसे भी पढ़ें – जिस पिच पर मचाया था गदर, वहीं कोहली हुए फुस्स, इंटरनेशनल करियर का सबसे बुरा संयोग
सेमीफाइनल में जगह बना लेने के बावजूद इन सभी टीमों को अभी ग्रुप स्टेज पर 1-1 मुकाबला और खेलना है. आखिरी ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका एक-दूसरे से ही भिड़ेंगे. वहीं इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. जबकि भारतीय टीम बांग्लादेश का मुकाबला करेगी. अब टीम इंडिया अपने मैच जीत भी लेती है, तो भी उसकी पोजिशन नहीं बदलने वाली. क्योंकि, बांग्लादेश पर जीत के बाद भी उसके 8 अंक ही होंगे और वो नंबर 4 पर ही रहेगी.
women’s world cup 2025 – अब सवाल है कि महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में किसका किस टीम से मुकाबला होगा? टीम इंडिया के सामने किसकी चुनौती होगी? महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में होना है, जिसमें टीम इंडिया का खेलना तय है. टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में चौथे नंबर की टीम भारत का मुकाबला टेबल टॉपर टीम से होगा. अब वो ऑस्ट्रेलिया होगी या साउथ अफ्रीका, ये 25 अक्टूबर को पता चलेगा.


