झारखंड के चतरा जिले के अंतर्गत प्रतापपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब घोड़दौड पंचायत के करिहारा गांव में एक महिला की उसके 3 महीने के दुधमुंहा जुड़वा बच्चों के साथ (three burnt alive) जिंदा जलकर मौत हो गई. महिला अपने बच्चों के साथ आग में झुलस गई थी. घटना के बाद तीनों के शव मिले. तीनों शवों की हालत बेहद खराब थी और तीनों बुरी तरह से जले हुए थे.
three burnt alive – दरअसल करिहारा गांव के रहने वाले दिलीप यादव की पत्नी शिवी देवी अपने दो दुधमुंहा जुड़वा बच्चों के साथ चारपाई पर सो रही थी. मृतक महिला शिवी देवी के ससुराल वालों ने बताया कि मृतका अपने दोनों दुधमुंहा जुड़वा बच्चों के साथ चारपाई पर सोई हुई थी. चारपाई के नीचे अंगीठी जल रही थी. आशंका जताई जा रही है कि उसी अंगीठी की वजह से चारपाई में आग लगी और इसी की चपेट में आकर महिला और उसके बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही प्रतापपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई. चतरा जिला के प्रतापपुर थाना क्षत्र के ही भुसिया गांव की रहने वाली मृतका शिवी देवी के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मृतक महिला शिवी देवी की करिहारा गांव के रहने वाले दिलीप यादव के साथ 4 साल पहले शादी हुई थी. हालांकि अब उनके पति दिलीप यादव दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं, जबकि मृतका ने 3 महीने पहले जुड़वां बच्चों को गांव में ही जन्म दिया था. मृतका के मायके वालों को शक है कि घरेलू कलह की वजह महिला के ससुराल वालों ने साजिश के तहत हत्या की घटना को अंजाम दिया. हालांकि महिला और बच्चों की हत्या की गई या फिर ये महज एक हादसा था, पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.