लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है. इस बीच आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांटना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में राजद लालू प्रसाद यादव की दो बेटियों को चुनावी मैदान में उतार सकती है.

इसे भी पढ़ें – चुनावी बॉन्ड पर पहली बार बोले नितिन गडकरी, कहा बिना पैसे नहीं चलती राजनीतिक पार्टी

फिर चुनाव लड़ सकती हैं मीसा भारती

राज्यसभा सांसद रही मीसा भारती पाटलिपुत्र से एक बार फिर चुनाव लड़ सकती हैं. इसके अलावा पिछले साल लालू यादव को अपनी किडनी देकर चर्चा में आई रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. वहीं, बेगूसराय से कन्हैया कुमार का पत्ता कट गया है. बेगूसराय से सीआईपी ने कॉमरेड अवधेश कुमार राय को उम्मीदवार बनाया है. बता दें, राजद जरूर अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांट रही है लेकिन अभी तक इंडिया ब्लॉक ने सीट शेयरिंग पर कोई ऐलान नहीं किया है.

Exit mobile version