मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सास-ससुर और पत्नी की मारपीट से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान शरीफ खान (25) के रूप में हुई है. ये पूरा मामला जिले के बैराड़ थाना इलाके के गोंदरी गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, गोंदरी के रहने वाले अजीज खान के बेटे शरीफ का तीन दिन पहले उसकी (wife and mother in law responsible) पत्नी रानी खान से पारिवारिक कारणों से विवाद हो गया.

wife and mother in law responsible – इसकी सूचना शरीफ के घर पर रह रही उसकी साली रेशमा ने अपने मम्मी-पापा को दे दी. इसके बाद छितरी गांव के रहने वाले रानी की मम्मी सितारा खान और पापा शब्बीर खान अपनी बेटी के ससुराल गोंदरी पहुंचे. फिर उन्होंने अपनी बेटी रानी खान के साथ मिलकर शरीफ की जमकर पीटाई की. इसके बाद शब्बीर अपनी बेटी रानी और रेशमा को अपने साथ ले गया. इसके अलावा उसकी दुकान का ताला लगाकर चाबी भी अपने साथ ले गया.

मारपीट की घटना ने युवक को दिया झकझोर

खुद के साथ हुई मारपीट की घटना ने शरीफ को इतना झकझोर कर रख दिया कि वह तीन दिन से अपने घर में ही बंद होकर रह गया. शनिवार की सुबह अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शरीफ पिछले तीन दिन से अपने घर में ही बंद था. चूंकि शनिवार को ईद थी तो उसका भाई फिरोज खान उसे बुलाने गया कि चलो नमाज तो पढ़ लो. इस पर उसने भाई से कहा कि तुम चलो मैं आता हूं.

 

Share.
Exit mobile version