सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला का भारत में सफाई कर्मचारी के साथ झाड़ू लगाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो 51 वर्षीय आयशा नाम की महिला का बताया जा रहा है, जो की तुर्की से भारत घूमने आई हैं. गुरुवार 30 जनवरी को वह राजस्थान के जोधपुर जिले में मंडोर उद्यान (why is a turchish woman sweeping the streets of jodhpur) अपने परिवार के साथ घूमने गईं थीं. वहां आयशा ने झाड़ू लगाकर 25 मिनट तक श्रमदान दिया.

आयशा और उसका परिवार मंडोर उद्यान और उसकी स्थापत्य कला देखने के बाद जब वापस पार्किंग स्थल पर अपने कार के पास पहुंचा तो उन्होंने दो महिला सफाई कर्मचारी को झाड़ू लगाते हुए देखा. ऐसे मे आयशा महिला सफाई कर्मचारी के पास पहुंची और अपनी भाषा में उसने सफाई कर्मचारी के साथ झाड़ू लगाने की इच्छा जाहिर की. पहले तो सफाई कर्मचारी समझ नहीं पाए, लेकिन जब उनके साथ टूरिस्ट गाइड सुनील सोलंकी ने सफाई कर्मचारी को उनकी इच्छा समझाइ तो महिला सफाई कर्मचारियों ने आयशा के हाथ में झाड़ू दिया. इसके बाद आइशा ने 25 मिनट तक सफाई करने में अपना श्रमदान दिया. इस समय आयशा के साथ आए परिवार ने उनका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

तुर्की महिला ने किया श्रमदान

झाड़ू लगाने के बाद जब आइशा से पूछा गया की आपने ऐसी इच्छा जाहिर क्यों की? तो उन्होंने कहां की जब मैं भारत आई तब मैंने स्वच्छ भारत अभियान के बारे में सुना था. महिलाओं को झाड़ू लगाते देखा तो मुझे भी इच्छा हुई कि हमें भी कुछ श्रमदान करना चाहिए, इसलिए मैंने महिलाओं के साथ झाड़ू लगाई.

why is a turchish woman sweeping the streets of jodhpur – आयशा ने जब झाड़ू लगाना शुरू किया तो सब ने सोचा कि शायद वह एक या दो मिनट तक झाड़ू लगाएंगी. फोटो खिचवाएंगी और चली जाएगी. लेकिन आयशा ने वहां पर 25 मिनट तक पार्किंग में झाड़ू लगाई और पूरे पार्किंग की सफाई होने तक श्रमदान किया. एक विदेशी महिला को झाड़ू लगाते देख आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और आयशा को देखने लगे.

 आयशा के गाइड सुनील सोलंकी ने बताया कि आयशा और उसके पति अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ भारत घूमने आए हैं. उसके पति तुर्की में बिजनेसमैन हैं. वह करीब 20 दिन पहले भारत आई हैं. उसने अपनी यात्रा की शुरुआत आगरा से की, इसके बाद दिल्ली, जयपुर, उदयपुर होते हुए वह जोधपुर पहुंची हैं. जोधपुर के पांच सितारा होटल में रह रहीं थी. पिछले दो दिनों में जोधपुर के विभिन्न पर्यटन स्थल पर अपने परिवार के साथ भृमण किया. अपनी जोधपुर यात्रा के अंतिम चरण में वह मंडोर उद्यान घूमने पहुंची थी. मंडोर उद्यान घूमने के बाद अपनी यात्रा के अगले पड़ाव के लिए आयशा अपने परिवार के साथ जैसलमेर के लिए निकल गई. अब वहां से माउंट आबू घूमने जाएंगे.

Share.
Exit mobile version