यमन के हूती विद्रोहियों ने अब संयुक्त राष्ट्र संघ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी है. यमन की राजधानी सना में हूती के लड़ाकों ने यूएन के दफ्तर को सीज कर लिया है और उसके 24 कर्मचारियों को पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया है. हूती विद्रोहियों की इस कार्रवाई से संयुक्त राष्ट्र संघ के बड़े अधिकारी सकते में हैं.
एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक हाल के दिनों में यमन में इजराइल का स्ट्राइक हुआ है. इस स्ट्राइक के बाद यूएन के अधिकारी हूतियों के निशाने पर आ गए हैं. हूती विद्रोहियों का कहना है कि यूएन के अधिकारी सना में जासूसी का काम कर रहे थे.