Who is Vinita Gupta: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो, बाइडन ने अपनी सरकार में दिया अलीगढ़ में जन्मी विनीता गुप्ता को एसोसिएट अटॉर्नी जनरल का पद, वकालत करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में न्याय की लड़ाई लड़ रही है वनिता गुप्ता,अमेरिका की पिछली सरकारो मे भी महत्वपूर्ण और जिम्मेदारआन पदो पर कार्य कर चुकी है विनीता गुप्ता।

ताले और तालीम की नगरी से सुविख्यात जाने जाना वाला अति संवेदनशील अलीगढ़ जिला अपने किसी ना किसी पहचान को लेकर सुर्ख़ियों में रहकर हमेशा अपनी एक अलग ही पहचान बनाए हुए हैं इसी कड़ी में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद अलीगढ़ जिले में जन्म लेकर जन्मी विनीता गुप्ता को नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने 46 वर्षीय वनिता गुप्ता को एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के महत्वपूर्ण पद के लिए नामित किया है। एसोसिएट अटॉर्नी जनरल का पद हासिल करके विनीता गुप्ता ने पूरी दुनिया मे भारत और अलीगढ़ शहर के साथ जिले का नाम विदेश मे भी रोशन किया है।

Who is Vinita Gupta: अमेरिका मे हुए नव निर्वाचित राष्ट्रपति चुनाव के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के पद के लिए अलीगढ़ जिले में जन्मी 46 वर्षीय वनिता गुप्ता को नाम शामिल किया गया। जिसकी सूचना पर खबर मिलते ही अलीगढ़ शहर के महावीरगंज और मानिक चौक इलाके में लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। क्योंकि वनिता गुप्ता का अलीगढ़ महानगर के महावीरगंज के कोठीवाल परिवार से उसका संबंध है।

विनीता गुप्ता के दादा फूल प्रकाश गुप्ता और पिता राजीव लोचन महावीरगंज के रहने वाले मूल निवासी हैं। जिसका महावीरगंज का दाऊजी मंदिर कोठीवाल परिवार से संबंध है। तो वही फूल प्रकाश उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता के रूप में सेवानिवृत्त हुए। राजीव लोचन के जन्म के वक्त उनके पिता फूल प्रकाश उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर में तैनात थे। मां का नाम कमला गुप्ता हैं। तो बेटी वनिता गुप्ता अमेरिका की सम्मानित मानवाधिकार वकील है।

उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ की धरती पर जन्मी बेटी वनिता गुप्ता ने अमेरिका की बाइडन सरकार में एसोसिएट अटॉर्नी जनरल का पद हासिल करके पूरी दुनिया मे देश के साथ अलीगढ़ जिले का नाम रोशन किया है। अलीगढ़ के महावीर गंज स्थित दाऊजी मंदिर के ट्रस्टी राजीव लोचन की बेटी विनीता गुप्ता अमेरिका मे सामाजिक कार्यकर्ता और वकील के रूप में लोगों के न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं। विनीता गुप्ता से प्रभावित होकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो. बाइडन ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करते हुए एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के महत्वपूर्ण पद से नवाजा गया है।

इसे भी पढ़े:Indian Army Updates: गंभीर तनाव में सेना के आधे से अधिक जवान-अध्ययन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेरिका की एसोसिएट अटॉर्नी जनरल और अलीगढ़ की वनिता गुप्ता के चाचा व यूपी टीटी एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सर्वेश कुमार ने बताया कि वनीता के पिता राजीव लोचन कोठीवाल परिवार से ताल्लुक रखते है। इनका परिवार देहलीगेट के महावीर गंज के प्रसिद्ध दाऊजी मंदिर का ट्रस्टी भी है। पिछले करीब 40 वर्ष पहले राजीव लोचन अपने पूरे परिवार सहित अमेरिका मे शिफ्ट हो गए थे । और वर्तमान मे अमेरिका मे ही वहा एक बड़ी कंपनी में सीईओ के पद पर कार्यरत हैं। उनकी बेटी वनीता गुप्ता का जन्म तो अलीगढ़ मे हुआ है, लेकिन विनीता गुप्ता की शिक्षा दीक्षा अमेरिका मे ही हुई। जबकि उसकी दूसरी बहन अमिता गुप्ता भी अमेरिका में ही अपने माता-पिता के साथ रह रही है।

Who is Vinita Gupta: सर्वेश गुप्ता के बताए अनुसार ने वनिता गुप्ता अमेरिका मे एक लंबे समय से वकालत कर रही। साथ ही वह मानव अधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता के रूप मे लोगो को न्याय दिलाने मे भी अपनी एक बड़ी अहम भूमिका निभा रही हैं। जिसके चलते अमेरिका में आने वाली ज्यादातर सरकार उनसे और उनके काम से हमेशा प्रभावित रहती हैं। इसी के चलते अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो. बाइडन ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करते हुए अहम दी गई है इससे पहले अमेरिका की सरकार है इनके काम से प्रभावित होकर अपनी टीम में शामिल कर अहम जिम्मेदारियां भी देती आई हैं। इससे पहले वनिता गुप्ता को बराक ओबामा ने भी अपनी टीम में शामिल प्रिंसिपल डेप्युटी असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल पद की जिम्मेदारी ओबामा सरकार ने वनीता गुप्ता के पास ही थी। इसके साथ ही वह यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के सिविल राइट्स डिवीजन की हेड भी रही है।

जिसके बाद वनीता गुप्ता को अमेरिका मे महत्वपूर्ण पद मिलने के बाद अलीगढ़ मे उनके परिवार मे जमकर खुशियां मनाई। जैसे ही अमेरिका में राष्ट्रपति जो. बाइडन ने वनीता गुप्ता को इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी, उसके बाद महावीरगंज इलाके मे जश्न का माहौल था। तो वही विनीता गुप्ता के परिवारजनो के साथ इलाके के लोगो में भी जश्न का माहौल था कि अलीगढ़ की बेटी मे अमेरिका मे देश के साथ ही ताला और तालीम की नगरी, अलीगढ़ शहर का नाम भी रोशन किया।

https://www.livehindustan.com/international/story-who-is-amercian-indina-lawer-vinita-gupta-whom-biden-praised-know-about-her-3731755.html

अलीगढ़ के मानिक चौक मे वनिता गुप्ता का ननिहाल और महावीरगंज के साथ मानिक चौक मे विनीता ने अपने बचपन के यादगार दिनो को अपने परिवार के साथ बिताया। तो वही विनीता गुप्ता के नाना ज्ञान प्रकाश बैंकर का निधन हो चुका है। चाचा सर्वेश ने बताया कि दो मामा है एक का निधन हो चुका है और दूसरे वर्तमान समय में अमेरिका मे ही परिवार सहित सेटल्ड हो चुके है।

Mainpuri में हुआ Panchayat Chunav के लिए America की तर्ज प्रत्याशी तय
Share.
Exit mobile version