Indian Army Updates: भारतीय सेना को हर साल दुश्मन की कार्यवाही के मुकाबले आत्महत्या, आपसी विवाद और अप्रिय घटनाओं के चलते अपने ज्यादा सैनिकों को खोना पड़ रहा है। मौजूदा समय में उसके आधे से ज्यादा सैनिक गंभीर तनाव में हैं। थिंक टैंक यूनाइटेड सर्विस इंस्टिट्यूशन ऑफ इंडिया के अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि सेना हर साल खुदकुशी व अन्य घटनाओं के चलते करीब 100 से ज्यादा सैनिक यानी हर तीसरे दिन 1 सैनिक को खो रही हैं।
इसके अलावा तनाव के चलते सैनिक उच्च रक्तचाप, दिल की बीमारी, मनोविकार, न्यूरोसिस की चपेट में आ रहे हैं।
इसे भी पढ़े:पश्चिमी UP में पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI की दखल
सीनियर रिसर्च फेलो कर्नल ए के मोर का कहना है कि सैनिकों के लंबे समय तक आतंकवाद और विद्रोह रोधी माहौल में रहना तनाव बढ़ने के प्रमुख कारकों में से एक है
सैन्य अधिकारी भी अछूते नहीं
Indian Army Updates: बड़े पदों पर तैनात अधिकारी भी इससे अछूते नहीं हैं उनमें तनाव बढ़ने के प्रमुख कारणों में नेतृत्व की गुणवत्ता में कमी प्रतिबद्धताओं का भोज पर्याप्त संसाधन पोस्टिंग व पदोन्नत में पारदर्शिता और निष्पक्षता की कमी शामिल हैIndian Army Updatesबड़े पदों पर तैनात अधिकारी भी इससे अछूते नहीं हैं उनमें तनाव बढ़ने के प्रमुख कारणों में नेतृत्व की गुणवत्ता में कमी प्रतिबद्धताओं का भोज पर्याप्त संसाधन पोस्टिंग व पदोन्नत में पारदर्शिता और निष्पक्षता की कमी शामिल है
जूनियर अधिकारी छुट्टी न मिलने से तनाव में
जेसीओ और अन्य रैंक के अधिकारी छुट्टी ना मिले या मिलने में देरी अत्यधिक व्यस्तता घरेलू समस्याएं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की कमी मनोरंजन सुविधाओं में कमी के चलते तनाव बढ़ रहा है