अमृतसर : पवित्र नगरी श्री अमृतसर साहिब के तरनतारन रोड स्थित चब्बा गांव में गौवंश काटने वाला कारखाना पकड़े जाने का मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है, लेकिन इस मामले की एक कड़ी रेलवे स्टेशन के टैक्स माफिया से भी मिलती है। जानकारी के अनुसार 4 मई 2025 के दिन वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर पुलिस की तरफ से 1296 किलो गौमास पकड़ा गया था जिसको अत्याधुनिक तरीके से बड़े-बड़े पैकेटों में बंद किया गया था। यह गौमास अमृतसर (who is this Vijay Singh) से सैंट्रल मुंबई भेजा जाना था, लेकिन वड़ोदरा में पकड़ा गया.
शुरुआती जांच में सामने आया कि अमृतसर से यह गौमास भेजा गया था, किसी विजय सिंह नाम के व्यक्ति के नाम पर चिकन बताकर बुकिंग करवाई गई थी, यह विजय सिंह कौन है और क्या काम करता है, के बारे में अभी रहस्य बना हुआ है, क्योंकि चाहे पुलिस हो या फिर रेलवे या फिर अन्य सुरक्षा एजैंसी किसी ने भी विजय सिंह तक पहुंचने की कोशिश नहीं की और टैक्स माफिया के साथ मिलीभगत करके जांच को ही ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। यदि समय रहते तब जाली विजय सिंह को पकड़ा जाता तो शायद गौवंश काटने वाली फैक्टरी का, तब ही पता चल जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
who is this Vijay Singh – रेलवे स्टेशन पर सरगर्म टैक्स माफिया की बात करें तो सबको पता है कि टैक्स माफिया गैंग के सदस्य होम डिलीवरी करते हैं और पार्टी की तरफ से बुक किया जाने वाला सामान भी घर से ही उठाते हैं। ऐसे में 1296 किलो वजनी पार्सल बुक कराने के लिए गौमास बुक कराने वाले तथाकथित विजय सिंह को स्टेशन पर जाने की जरुरत नहीं थी, बल्कि टैक्स माफिया के ही किसी न किसी मैंबर ने इतना वजनी गौमास जिसको चिकन होने का दावा किया गया, संबंधित व्यक्ति के घर या फिर किसी अन्य ठिकाने से उठाया था, ऐसे में यदि टैक्स माफिया गैंग के उस सदस्य, जिसने चिकन के नाम पर गौमास बुक किया था, उसको गिरफ्तार कर लिया जाए तो बड़े खुलासे हो सकते हैं।