पूरे देश में इस समय भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की चर्चा हो रही है. निमिषा को यमन में फांसी की सजा सुनाई गई है. उसको 16 जुलाई को फांसी दी जानी है, लेकिन इस फांसी को रोकने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. निमिषा को यमन के व्यक्ति और उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी की हत्या के मामले में मौत (first Indian woman to climb cross) की सजा सुनाई गई है.
निमिषा प्रिया की कहानी तो आप सभी जान चुके हैं, लेकिन आज हम उस महिला की बात करेंगे जिनको भारत में सबसे पहले फांसी की सजा सुनाई गई थी. भारत में पूरे 70 साल पहले एक महिला को सूली पर चढ़ाया गया था. इस महिला का नाम है रतन बाई जैन. रतन बाई जैन को साल 1955 में फांसी दी गई थी. रतन न सिर्फ पहली महिला है जिनको भारत में फांसी दी गई बल्कि आज तक आजाद भारत में वो इकलौती महिला है जिसको फांसी दी गई है.