दिल्ली का बाटला हाउस इस समय सुर्खियों में बना हुआ है. बाटला हाउस में कई घरों पर बुलडोजर चलने का खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच सरकार की एक स्कीम के बल पर राहत मिलने का दावा (bulldozer will run in Batla house) किया जा रहा है. यह स्कीम है पीएम-उदय स्कीम. यह स्कीम क्या है और किस तरह से राहत दे सकती है. चलिए इन सभी सवालों का जवाब जानते हैं.
bulldozer will run in Batla house – बाटला हाउस में मुरादी रोड और खिजर बाबा कॉलोनी में कई मकानों में रेड क्रॉस का निशान लगा दिया गया है और नोटिस चिपका दिया गया है. लोगों के बीच चिंता और डर पैदा हो गया है कि कहीं उनके आशियाने टूट न जाए. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने यह नोटिस लगाया है. जिसमें 11 जून की शुरुआत में विध्वंस की चेतावनी दी गई है.