बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखने के साथ ही तहलका मचा दिया था. बॉलीवुड में उनका डेब्यू 25 सल पहले पिता राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कहो ना प्यार’ है’ से हुआ था. इस पिक्चर में उनके साथ अमीषा पटेल ने काम किया था. ऋतिक के साथ ही ये अमीषा की भी पहली फिल्म थी. ऋतिक (Hrithik Roshan’s first heroine) और अमीषा दोनों ही पहली फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए थे.
ऋतिक रोशन ने पहली ही फिल्म से स्टार का दर्जा हासिल कर लिया था और वो सुपरस्टार भी कहलाए. वहीं सफल डेब्यू के बाद अमीषा ने भी कुछ और बेहतरीन फिल्में दीं. हालांकि वो टॉप एक्ट्रेस बनने में नाकाम रहीं. उनका एक्टिंग करियर ज्यादा सफल नहीं रहा. वहीं वो पर्सनल लाइफ में भी कई उतार-चढ़ाव फेस कर चुकी हैं. कई अफेयर के बावजूद एक्ट्रेस ने शादी नहीं की.
कहो ना प्यार है जैसी सुपर ब्लॉकबस्टर देने के बाद अमीषा ने बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ा धमाका किया था. इसके बाद वो सनी देओल के साथ फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में नजर आईं. ये फिल्म तो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबत हुई थी. इसमें सनी के अपोजिट पाकिस्तानी लड़की सकीना का किरदार निभाकर अमीषा ने गजब की लोकप्रियता हासिल की थी.
Hrithik Roshan’s first heroine – गदर और कहो ना प्यार है जैसी दो ब्लॉकबस्टर देने के बाद अमीषा के खाते में एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में आईं. लेकिन, वो लगातार काम करती रहीं. हालांकि पहले जैसी सफलता उन्हें हासिल नहीं हुई. उन्हें फिर अपनी खोई हुई पहचान साल 2023 की पिक्चर गदर 2 से मिली थी. इसमें एक बार फिर से सनी के साथ काम करके अमीषा ने फैंस के दिल जीत लिए थे. लेकिन, इसके बाद वो किसी फिल्म में नजर नहीं आईं.