दिल्ली के अक्षरधाम से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को जोड़ने के लिए बन रहे एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) के खुलने का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इसके खुल जाने से सिर्फ ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंच जाएंगे. अभी की बात करें तो ये सफर 5 से 6 घंटे का होता है. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 90% तक पूरा हो चुका है.
इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अक्टूबर 2021 में शुरू हुआ था. इसे 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन विभिन्न कारणों से देरी हुई. अब इसके नवंबरदिसंबर 2025 में उद्घाटन की उम्मीद है. यह एक्सप्रेसवे न केवल आपकी यात्रा को रफ्तार देगा, साथ ही इस पर आपको हाइटेक पार्किंग हाईटेक पार्किंग और शानदार रेस्ट एरिया की सुविधा भी मिलेगी. एक्सप्रेसवे पर आपको एक ही जगह पार्किंग, एटीएम, विश्राम करने के लिए जगह, होटल और अन्य मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी.
दिल्लीदेहरादून एक्सप्रेसवे का सबसे अहम हिस्सा है सहारनपुर-देहरादून एलिवेटेड हाईवे, जो यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा. यह सेक्शन अब लगभग पूरा हो चुका है. एक दिशा से आवागमन शुरू भी कर दिया गया है, जबकि अंतिम फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है. जैसे ही यह चरण पूरा होगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके उद्घाटन की घोषणा करेंगे.
जंगल और घाटियों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे
इस हाईवे की खास बात यह है कि यहां वाहनों को 100 किमी/घंटा की रफ्तार से चलाने की अनुमति होगी. सफर के दौरान यात्रियों को पहाड़, जंगल और घाटियों के मनमोहक दृश्य भी देखने को मिलेंगे. पहले यात्रियों को बिहारीगढ़ और मोहंद के कठिन रास्तों से गुजरना पड़ता था, जहां ट्रैफिक जाम और लैंडस्लाइड की समस्या आम थी. अब एलिवेटेड स्ट्रक्चर और नदी के ऊपर बने फ्लाईओवर के कारण यह परेशानी पूरी तरह खत्म हो जाएगी.
रोजगार के नए अवसर खोलेगा ये एक्सप्रेसवे
यह एक्सप्रेसवे उत्तर भारत के सबसे व्यस्त रूट में से एक को न सिर्फ तेज और सुरक्षित बनाएगा, बल्कि पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी खोलेगा. कुल मिलाकर, दिल्लीदेहरादून एक्सप्रेस-वे सिर्फ सड़क नही, यह कनेक्टिविटी और विकास की नई राह है, जो दिल्ली, पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के बीच की दूरी को दिलों की तरह भी करीब ला देगी.