बिहार के गया जी के फतेहपुर थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. यहां एक ननद अपनी भाभी से हुए झगड़े के बाद पास के बिजली के पोल पर चढ़ गई. पोल पर चढ़ने वाली नदद का नाम सोनी देवी है. वो 22 साल की है. बाताया जा रहा है किसोनी देवी का पति इस दुनिया में नहीं है. उसके पति की मौत हो चुकी है. वो अपने (climbed on electric pole) मायके में रहती है.
climbed on electric pole – मायके में रहने के बाद से अक्सर उसका उसकी भाभी से किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. शुक्रवार को एक बार फिर उसका उसकी भाभी के साथ झगड़ा हो गया. भाभी ने झगड़े में उसको यहां तक कह दिया की जब तुम्हारे पति की मौत हो गई है, तो तुम भी क्यों नहीं मर जाती हो. इस बात को सुनते ही ननद घर से निकली और इस भीषण गर्मी में पास के ही बिजली के पोल पर चढ़ गई.