द राइजिंग स्टार और उसके बाद अपने वीडियो से सोशल मीडिया में रातोंरात स्टार बन जाने वाली महज 25 साल की सिंगर मैथिली ठाकुर इन दिनों काफी चर्चा में है. इस बार उनकी चर्चा उनके मधुर आवाज और गीतों की वजह से नहीं हो रही है. बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से हो रही है. मूल रूप से बिहार से (Fame to politics) आने वाली मैथिली ठाकुर की विधानसभा चुनाव लड़ने की बात जोर पकड़ती जा रही है.
हाल ही उनसे बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री से मुलाकात भी हुई है. अभी तक ना तो टिकट और ना विधानसभा सीट फाइनल हुई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बेहद साधारण परिवार से आने वाली मैथिली ठाकुर अब काफी अमीर हो चुकी हैं. वह एक शो करने के लिए लाखों रुपए चार्ज करती हैं. साथ ही महीने में एक दर्ज से ज्यादा शोज भी करती हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उनकी कितनी और किस तरह से कमाई होती है.
Fame to politics – मैथिली ठाकुद म्यूजिक की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी है. वो भी काफी छोटी उम्र में. अपने पिता के साथ रियाज करने वाली मैथिली ने द राइजिंग स्टार में कदम रखा. उसके बाद अपने गाए गीतों को सोशल मीडिया पर डालना शुरू किया. वो सोशल मीडिया की स्टार सिंगर बन गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में वो एक शो का 5 से 7 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं. साथ ही महीने में 12 से 15 शोज भी करती हैं. इसका मतलब है कि वह महीने में 90 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा तक कमाई कर रही हैं.