इंदौर : इंदौर में ट्रैफिक को अपने अलग अंदाज में मैनेज करने में मशहूर डांसिंग कॉप हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह पर आरोप लगाने वाली युवती का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवती कांस्टेबल (Woman fell behind dancing cop) पर जमकर भड़ास निकालती नजर आ रही है। युवती ने पहले वायरल हुए वीडियो को पुराना बताया है और कहा है कांस्टेबल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें – कल से लागू होंगी ‘GST’ की नई दरें, आम लोगों के इस्तेमाल की ये चीजें होंगी काफी सस्ती

नए वीडियो में महिला ने कहा कि मैं वीडियो बनाती हूं, मैं अपनी मेंटल हेल्थ के लिए अगर मेरी मेंटल हेल्थ खराब की ना तो हिसाब लगा लेना। रंजीत मुझे इस अर्थ की सबसे खूबसूरत नारी बता रहा है लेकिन मैं जानती हूं कि मैं कौन हूं। महिलाओं की तरक्की पुरुष बर्दाश्त नहीं करते हैं। इसलिए गलत इरादे रखते हैं। तुम लोग मुझे फेमस करोगे यह गलतफहमी अपने दिल दिमाग में मत रखना। महिला ने ट्रैफिक पुलिस रंजीत को बहुत जबरदस्त नसीहत दी गई और अपना गुस्सा निकाला।

इसे भी पढ़ें – BJP विधायक ने दिग्विजय को कहा मौलाना, भड़के दिग्गी, बोले- भगवान सद्बुद्धि दे

Woman fell behind dancing cop – इससे पहले युवती का सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुआ था जिसमें उसने रणजीत सिंह पर उसे इंदौर बुलाने और होटल में ठहराने की पेशकश करने का आरोप लगाया गया था। हालांकि इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रणजीत सिंह ने भी एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि यह बात उन्होंने मजाक में कही थी। इतना ही नहीं रणजीत सिंह ने महिला के खिलाफ मानहानि का केस करने की भी बात कही थी।

Share.
Exit mobile version