सनी देओल की कई बड़ी फिल्मों पर फैन्स की नजर है. JAAT के बाद वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द दूसरी फिल्मों पर भी अपडेट मिल जाए. सनी देओल का पूरा फोकस इस वक्त BORDER 2 पर है. जिसका एक-एक अपडेट फैन्स के साथ शेयर करते हैं. बीते दिनों पता लगा था कि वो सेट पर पहुंच गए हैं. हालांकि, तब (Border 2) बारिश के मजे लेते दिखे थे. पर अब उनके साथ तीनों फौजी भी दिख गए हैं. चारों साथ मिलकर बड़ा धमाल मचाने वाले हैं.

सनी देओल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. वो लिखते हैं- जब सारी फोर्स एक साथ आए, BORDER इन. दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी ने सनी देओल और वरुण धवन को ज्वाइन कर लिया है. इस दौरान तस्वीर में भूषण कुमार और निधी दत्ता भी नजर आईं. साथ ही डायरेक्टर अनुराग सिंह भी मौजूद रहे. साथ मिलकर क्या करने वाले हैं.

सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ अपने हिस्से के अलग-अलग शूट्स को कंप्लीट कर चुके हैं. अब उन्हें एक साथ बचा हुआ काम पूरा करना है. सनी देओल से मिली जानकारी के मुताबिक, सनी देओल ने बाकी तीन एक्टर्स के साथ तीसरे शेड्यूल का काम शुरू कर दिया है. इस वक्त पुणे की National Defence Academy में शूट हो रहा है. जहां चारों मिलकर अहम हिस्सों का काम करेंगे.

Border 2 – नई तस्वीर में सनी देओल एकदम पंजाबी लुक में दिख रहे हैं. जिसने फैन्स को खुश कर दिया है. फैन्स भर-भरकर कमेंट्स के जरिए प्यार बरसा रहे हैं. दरअसल फिल्म में अहान शेट्टी और वरुण धवन फौजी का रोल कर रहे हैं. वहीं दिलजीत दोसांझ फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों के रोल में होंगे. यानी इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी के तौर पर दिखेंगे.

 

Share.
Exit mobile version