Scam करने वाले आप लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए नए-नए पैंतरे खोज रहे हैं, अब साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने एक नए स्कैम के बारे में बताया है जो इन दिनों लोगों के लिए ‘सिरदर्द’ बना हुआ है. ईमेल पर हर दिन कई प्रमोशनल ईमेल, फर्जी जॉब ऑफर और फीडबैक रिक्वेस्ट से Gmail भरने लगता है और इस परेशानी से बचने के लिए हम ईमेल में दिए अनसब्सक्राइब बटन का सहारा लेते हैं लेकिन अगर आप भी ऐसा ही कुछ करते हैं तो अब आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि (Gmail Unsubscribe Scam) अब स्कैम करने वालों ने ठगी करने के लिए अनसब्सक्राइबर बटन को ही अपना नया ‘हथियार’ बना लिया है.

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईमेल में आप लोगों को जो अनसब्सक्राइब लिंक दिखता है वो हमेशा असली नहीं होता. स्कैम करने वाले आप लोगों को लिंक भेजकर इस बात को चेक करते हैं कि ईमेल एक्टिव है या फिर नहीं. एक बार जैसे ही आप अनसब्सक्राइब लिंक पर टैप करते हैं तो स्कैम करने वालों को इस बात की जानकारी हो जाती है कि ईमेल एक्टिव है और फिर ठगी करने वाले अपने प्लान को अंजाम देने के लिए अपना अगला कदम चलते हैं.

इसे भी पढ़ें – WhatsApp चलाने का मजा होगा ‘किरकिरा’, ऐप चलाते हुए दिखाई देंगे विज्ञापन

 Gmail Unsubscribe Scam – द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि अनजान सेंडर के जरिए आए ईमेल में अगर Unsubscribe Link मिलता है तो भूल से भी ऐसे किसी लिंक पर क्लिक करने की गलती न करें, ऐसा करने से आपके फोन, लैपटॉप या फिर जिस भी डिवाइस को आप चला रहे हैं उसका एक्सेस स्कैम करने वालों के पास जा सकता है. इसके अलावा आपका निजी डेटा भी चोरी हो सकता है.

Share.
Exit mobile version