मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मुरार थाने एएसआई राजकिशोर त्रिपाठी पर महिला पत्रकार से अभद्रता करने का आरोप लगा है. घटना का एक मिनट छह सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर (misbehaved with female journalist) वायरल होने के बाद एसपी धर्मवीर यादव ने संज्ञान लेते हुए आरोपी एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है.
पीड़ित महिला पत्रकार ममता बघेल माइग्रेन की मरीज हैं. बीती रात अचानक तबियत खराब होने पर वह अपने पति के साथ मुरार जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंची थीं. अस्पताल परिसर में वाहन पार्क करने के बाद उन्होंने देखा कि एएसआई राजकिशोर त्रिपाठी और एक अन्य पुलिसकर्मी किसी व्यक्ति के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें – डबल इंजन फेल! 4 लाख करोड़ से अधिक कर्ज के बावजूद केंद्र से सहयोग नहीं?
जब ममता ने इस घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो एएसआई त्रिपाठी भड़क गए. ममता ने बताया कि उन्होंने पत्रकार होने और आईडी कार्ड दिखाने के बावजूद एएसआई ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और धक्का-मुक्की की.
misbehaved with female journalist – ममता ने कहा, “मैंने जब देखा कि पुलिसकर्मी किसी व्यक्ति से मारपीट कर रहे हैं तो मैंने वीडियो बनाना शुरू किया. तभी एएसआई ने मुझसे मोबाइल छीन लिया और धक्का-मुक्की करने लगे. मैंने उनसे बताया कि मैं पत्रकार हूं और मेरे पास आईडी भी है, लेकिन कुछ नहीं सुना और बदसलूकी जारी रखी. यह व्यवहार बहुत अपमानजनक था.”


