नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक में उसके सभी नेता (We Are Completely United) एकजुट हैं और प्रदेश की ‘40 प्रतिशत कमीशन’ वाली सरकार को सत्ता से हटाने के लिए लड़ रहे हैं, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अब राज्य में ‘डूबता जहाज’ है, जिसे अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी नहीं बचा सकते। मुख्य विपक्षी दल ने यह बयान उस वक्त दिया है, जब उसके वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया द्वारा मुख्यमंत्री पद पर कथित तौर पर अपना दावा पेश करने से जुड़ी खबर आई थी।
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान नरेश के साथ की वार्ता, द्विपक्षीय संबंधों पर रहा जोर
पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला और खुद सिद्धरमैया ने कहा कि एक टेलीविजन चैनल ने पूर्व मुख्यमंत्री की बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी के कर्नाटक प्रभारी सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि कर्नाटक में भाजपा के विधायक और नेता पार्टी छोड़ रहे हैं….भाजपा डूबता जहाज है। इसे न
तो प्रधानमंत्री और न ही बोम्मई सरकार बचा सकती है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है। भाजपा में अफरा-तफरी मच गई है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का सम्मान नहीं हो रहा है, येदियुरप्पा का रोजाना अपमान हो रहा है।’’सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा घबराई हुई है, इसलिए मनगढ़ंत खबरें प्रसारित करने और बातों को तोड़ने-मरोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – जनता ने मोदी का करिश्मा देखकर वोट दिया, डिग्री देखकर नहीं : अजीत पवार
We Are Completely United – उन्होंने कहा कि हम पद और सत्ता के लिए नहीं लड़ रहे हैं। आकांक्षा रखना राजनीति में अच्छी बात है। लेकिन हमारी सबसे पहली आकांक्षा यह है कि दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाई जाए… कांग्रेस में सभी लोग एकजुट होकर भाजपा की भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए लड़ रहे हैं। सिद्धरमैया ने कहा कि एक साक्षात्कार में की गई मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। मैंने यह कहा था कि मुख्यमंत्री पद की आकांक्षा रखने में कुछ गलत नहीं है, लेकिन आखिर में नवनिर्वाचित विधायक राय देंगे और आलाकमान नेता तय करेगा। मेरी इस बात को गलत ढंग से प्रस्तुत कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा के खिलाफ और कांग्रेस के पक्ष में लहर है। राज्य में 40 प्रतिशत कमीशन सरकार है, जिसे जनता हटाना चाहती है।