चंडीगढ़ : पंजाबवासियों के लिए मौसम को लेकर अहम खबर सामने आई है। दरअसल, आगामी 7, 8 और 9 जुलाई के लिए राज्य भर में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप (warnings were released) से घर से बाहर न निकलने की अपील की है।
मौसम विभाग के अनुसार, इन तीन दिनों के दौरान बिजली की गर्जना और भारी वर्षा के साथ येलो अलर्ट घोषित किया गया है। आज पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और एस.ए.एस. नगर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 8 और 9 जुलाई को भी कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
warnings were released – मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे सतर्क रहें और जब तक कोई जरूरी काम न हो, घर से बाहर न निकलें। गौरतलब है कि इस वर्ष पंजाब में मानसून सामान्य से अधिक सक्रिय है। 1 जून से 6 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में 89.7 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जबकि सामान्यत: इस अवधि में औसतन 77.4 मिलीमीटर बारिश होती है। यानी अब तक राज्य में 16 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। केवल 1 से 6 जुलाई के बीच ही पंजाब में 60 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य से 71 प्रतिशत अधिक है।