मुंबई : राजकुमार राव की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 17 दिन पूरे हो गए है और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई लाखों में
सिमटी हुई थी, लेकिन वीकेंड पर एक बार (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) फिर यह पटरी पर लौट आई है।

इसे भी पढ़ें – प्रियंका चोपड़ा ने सिमी गरेवाल के सामने जताया अफसोस

आइए जानते हैं विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने 17वें दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने अपनी रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को 1.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 40.20 करोड़ रुपये हो गया है।इस फिल्म को 30 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है और इसने अपना बजट वसूल लिया है।राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमार की जोड़ी पहली बार तृप्ति डिमरी के साथ बनी है।

इसे भी पढ़ें – परमसुंदरी में बिजनेस टाइकून का किरदार निभाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video –  विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की कहानी विक्की (राजकुमार) और विद्या (तृप्ति) पर आधारित है, जो अपनी शादी के बाद पहली रात को यादगार बनाने के लिए वीडियो बनाते हैं, लेकिन वह वीडियो खो जाता है। इसके बाद विक्की अपनी पत्नी विद्या से सच छिपाता है। हालांकि, विद्या सोचती है कि उसके पति का अफेयर चल रहा है।इस फिल्म में विजय राज, मल्लिका शेरावत और शहनाज गिल जैसे सितारे ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।

Share.
Exit mobile version