जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने से तबाही मच गई है. कई घर बह गए हैं. तीन लोगों की जान चली गई है. खतरे को देखते हुए वैष्णो देवी यात्रा को रोक दिया गया है. लगातार हो रही बारिश से चिनाब नदी का जल स्तर बढ़ गया है. नदी का रौद्र रूप देख लोगों में दहशत है. प्रशासन को किसी भी खतरे से (Vaishno devi yatra was stopped) निपटने के लिए रेड अलर्ट पर रखा गया है.
डोडा प्रशासन ने आज सुबह रेड अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से नदियों व जल के श्रोतों के पास न जाने की अपील की है. लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. जिले के भलेसा, थाथरी और मरमत में बादल फटने से कई जगहों पर अचानक बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.
इसे भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ में ‘आसमानी कहर’, बादल फटने से मची तबाही, 4 की मौत