जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. भूस्खलन और बादल फटने की कई घटनाएं अब तक सामने आ चुकी हैं. इन घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गई. वैष्णो देवी तीर्थयात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में भी कई लोगों की जान चली गई थी. कई लोग इस घटना में घायल हुए. हादसे के बाद वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा पर अस्थायी रोक (still did not improve conditions) लगा दी गई है. क्योंकि हालात अभी सुधरे नहीं हैं. रोज भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं.
अब भी कटरा में रविवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है. आसमान से बरस रही आफत के चलते रविवार को भी कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटना हुईं. इसके साथ ही सड़क भी धंस गई. ऐसे में दर्जनों होटल और धर्मशालाओं को अब खाली कराया जा रहा है. क्योंकि आगे में इसी तरह की घटनाएं जारी रहने का अनुमान है. इसे देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया जा रहा है.