प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड स्थापना दिवस-09 नवंबर (Uttarakhand Foundation Day) के अवसर पर उतराखंडवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। कहा कह यह राज्य यह प्रकृति और आध्यात्मिकता से जुड़ा राज्य है। उत्तराखंड की जमकर तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में राज्य का सहयोग बहुत ही ज्यादा सराहनीय है।उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए उत्तराखंड के लोग हर क्षेत्र में सराहयनीय योगदान कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले सालों में उत्तराखंड में तेजी से विकास होगा। आने वाले वर्षों में उत्तराखंड ऐसे ही प्रगति करता रहे।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी, टेरिटोरियल आर्मी का जवान गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला।शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना है, जिससे कि राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का समग्र विकास किया जा सके।
इसे भी पढ़ें – सीएम धामी का संस्कृति विभाग को निर्देश, पौराणिक त्योहार और मेलों को उनकी पुरानी पहचान दिलाने के लिए बनाये नीति
Uttarakhand Foundation Day – उत्तराखंड का स्थापना दिवस प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बीते 22 सालों में उत्तराखंड ने बहुत कुछ हासिल किया है, तो दूसरी ओर बहुत कुछ अभी करना भी बाकि है। उत्तराखंड सरकार विकास पर फोकस की बात कर रही है। उत्तराखंड की अभी कुछ उम्मीदें भी हैं। राज्य गठन के समय उत्तराखंड में नियमित हवाई सेवा नहीं थी। 2004 में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सेवाओं का संचालन हुआ। अब यहां से 12 शहरों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है। पंतनगर में भी एयरपोर्ट शुरू हो चुका है। साथ ही, पिथौरागढ़, गौचर, चिन्यालीसौड़, श्रीनगर, टिहरी जैसे शहर हेली नेटवर्क से जुड़े हैं।