बुलंदशहर : जिले की स्याना तहसील के अंतर्गत नरसेना इलाके के (Under Construction Roof Fell) मवई गांव में बुधवार तड़के एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए।पुलिस ने यह जानकारी दी। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस के मुताबिक, मवई गांव के निवासी राजपाल सिंह का परिवार भू-तल पर सोया हुआ था, जब बुधवार तड़के करीब चार बजे पहले तल पर निर्माणाधीन छत का हिस्सा और उसकी ढलाई के लिए लगाया गया ढांचा (लेंटर) अचानक परिवार के ऊपर गिर पड़ा। हादसे में परिवार के 12 सदस्य मलबे में दब गए।
इसे भी पढ़ें – बेटे ने बाप की लाठी मार मार कर जान ले ली, मां को भी किया घायल
Under Construction Roof Fell – हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू कराया। जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। बचाव कार्य में आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि चार लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में राजपाल, उनकी पत्नी सुनीता और दो बेटे शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें – गुरुवार को मिर्जापुर आयेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, तैयारियां पूरी
राजपाल के बेटे डालचंद ने बताया मंगलवार शाम सात बजे के करीब लेंटर डाला गया था। मलबे में बारह लोग दब गए थे जिनमें से आठ को बाहर निकाल लिया गया, बाकी की मौत हो गई। जिला अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया स्याना तहसील के अंतर्गत नरसेना थाना इलाके के तहत मवई गांव में एक यह घटना हुई। राजपाल सिंह नामक व्यक्ति ने मंगलवार को अपनी छत की ढलाई के लिए लेंटर डलवाई थी, जो गिर गया और उसके कारण नीचे का हिस्सा भी गिर गया। घटना में राजपाल (52), उनकी पत्नी सुनीता (50), उनके दो बच्चे धर्मेंद्र (19) और कुलदीप (25) की मृत्यु हो गई।