खंडवा। लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवाद में दो बहनें कोतवाली थाने पहुंची। थाना परिसर में दोनों का विवाद हुआ और एक ने अपने पास रखा सल्फास निकालकर थाना परिसर (two sisters reached the police station) में ही खा लिया। मामले की सूचना डायल-100 को लगी।
अस्पताल में मौत
इस पर कोतवाली थाना परिसर में डायल-100 की टीम पहुंची और बड़ी बहन के साथ सल्फास खाने वाली छोटी बहन को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।