नई दिल्ली : उत्तर दिल्ली के बुराड़ी में ई-रिक्शा के पलट जाने से उसमें (Two Killed In Accident) यात्रा कर रहे दो लोग नीचे गिर गए और अन्य वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात हुई इस घटना में दो अन्य घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई गई, बिजली से चलने वाली बसों की संख्या 800 हुई
Two Killed In Accident – पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली कि एक ई-रिक्शा के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। डीसीपी ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पीड़ित जहांगीरपुरी में अपना केटरिंग (खान पान) का काम करने के बाद लौट रहे थे।
इसे भी पढ़ें – रुपये देने के बहाने बुजुर्ग महिला को ठगने वाले कपल गिरफ्तार, कब्जे से आभूषण बरामद
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि ई-रिक्शा पलट गया जिससे इसमें सवार लोग सड़क पर गिर गए। इन लोगों को एक वाहन, संभवत: एक डंपर ने कुचल दिया। कलसी ने कहा कि मृतकों की पहचान स्वरूप नगर निवासी ई-रिक्शा चालक संजीव (45) और नाथुपुरा निवासी अमर सिंह (36) के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 279 (लापरवाही से वाहन चलाने), 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) और 337 (किसी के जीवन को या अन्य की निजी सुरक्षा को खतरे डालने वाला कृत्य कर नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।