मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच डॉ. विवेक बिंद्रा औार उनकी कंपनी बड़ा बिजनेस प्रा. लि. को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सर्वोच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को खारिज करते हुए उन्हें क्लीन चिट दे दी है. इस प्रकार सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में लंबे समय से चल (truth always wins) रही कानूनी लड़ाई को समाप्त कर दिया.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विवेक बिंद्रा ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने फैसले पर खुशी जताई और कहा कि सच की हमेशा जीत होती है. यह फैसला केवल मेरी नहीं बल्कि उन लाखों उद्यमियों और युवाओं की जीत है जिन्होंने हमारा साथ दिया.

इसे भी पढ़ें – GST रिफॉर्म : छात्र, किसान और नौकरीपेशा के लिए क्या बदलेगा इस दिवाली?

विवेक बिंद्रा ने यह भी कहा कि अब हम और अधिक ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करेंगे.आपको बता दें कि हाल के महीनों में डॉ. बिंद्रा और उनकी कंपनी पर कई आरोप लगाए गए थे. लेकिन सभी सबूतों और दलीलों की बारीकी से जांच करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि आरोप निराधार हैं. कोर्ट ने सभी मामलों को खारिज कर दिया.

truth always wins – इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने की थी, जिसने बाद में बिंद्रा और उनकी कंपनी को क्लीन चिट दे दी गई. दिल्ली की अदालतों के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार की राज्य अदालतों ने भी उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर खारिज कर दी है.

Share.
Exit mobile version