कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुर में गोतस्करी का विरोध करने पर तस्करों ने ट्रक चालक को पीटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने चालक को स्कार्पियो कार से अगवाकर रास्ते भर उसके साथ (truck driver refuses to smuggle cows) मारपीट की। भागने का प्रयास करने पर उन्होंने चालक की सड़क पर ही लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार घटना जाजमऊ थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मृतक की बेटी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक औरैया के कोतवाली थाना क्षेत्र के खानपुर चौराहा निवासी थे, जिनका नाम मो. सलीम (45 वर्ष) था। जो कि जाजमऊ के पोखरपुर निवासी शोएब आलम का ट्रक चलाते थे।
truck driver refuses to smuggle cows – मृतक सलीम के साले कबीरुल हसन का आरोप है कि शोएब आलम उर्फ शीबू, उसका भाई शहनवाज, फरहान और सद्दाम ट्रांसपोर्टर हैं साथ ही गोतस्करी भी करते हैं। बहनोई सलीम को वे लोग झारखंड मवेशी लाने के लिए भेज रहे थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस पर दोनों भाई व उसके दो साथी उन्हें धमकाने लगे। सलीम ने उनसे कहा कि वे उनका हिसाब कर दें। अब से उनकी गाड़ी नहीं चलाएंगे। इस पर आरोपी भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए उन्हें जबरन स्कार्पियों कार में बैठा लिया।
आरोपी रास्तेभर उन्हें पीटते हुए गंगापार ले गए, जहां मृतक को बंधक बनाकर मारा। इसके बाद वापस मृतक को जंगल की तरफ ले जाने लगे। सलीम ने मौका देखकर गाड़ी से किसी तरह से कूदकर भागने की कोशिश की, इस पर आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया।घटना देख आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को इसकी जानकारी दी।