बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में जो कद हासिल किया है उसकी तो लोग कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. उनका करियर काफी शानदार रहा है. वहीं इस परिवार में और भी कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अपना योगदान फिल्म इंडस्ट्री को दिया है और कई सारे अवॉर्ड्स भी हासिल किए हैं. शायद ही बच्चन परिवार से ज्यादा (triple dhamaka in filmfare) फिल्मफेयर अवॉर्ड्स किसी और कलाकार ने हासिल किए हैं. चाहें जया बच्चन हों, चाहें ऐश्वर्या, चाहें अमिताभ हों या फिर अभिषेक. अब 70वें फिल्मफेयर सेरेमनी के दौरान बच्चन परिवार के अवॉर्ड्स की फहरिश्त में 3 नए अवॉर्ड्स जुड़ गए हैं.
अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर खुशी जाहिर की है और अपनी फैमिली को 3-3 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीतने की खुशी में बधाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस दौरान की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- फिल्मफेयर के 70 साल पूरे होने के मौके पर जया को सम्मानित किया गया. अभिषेक को 2025 में बेस्ट एक्टर के लिए चुना गया. ये सच में 70 साल का बड़ा सेलिब्रेशन हो गया. जया, अभिषेक और मैं. हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य और जनता के प्रति पूर्ण रूप से आभार. अनेक अनेक धन्यवाद.
triple dhamaka in filmfare – फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की बात करें तो अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते हैं. उन्होंने पहले ही 16 फिल्मफेयर जीत लिए थे. अब ये आंकड़ा 17 तक पहुंच गया है. वहीं दूसरी तरफ जया बच्चन की बात करें तो एक्ट्रेस ने अब तक 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत लिए थे. अब उनके नाम कुल 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हो चुके हैं. वहीं अभिषेक बच्चन की बात करें तो उनके नाम भी अब 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड हो चुके हैं. अगर ऐश्वर्या राय बच्चन की बात करें तो एक्ट्रेस के नाम भी 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हैं.