Telugu film Hanuman : साउथ इंडस्ट्री की तरफ से आने वाली अब हर एक पैन इंडिया मूवी का इंतजार बॉलीवुड में काफी जोरों शोरों से किया जाने लगा है। जहाँ ये आंधी पहले बाहुबली फिर उसके बाद केजीएफ और पुष्पा से चलना शुरू हुई थी तो वहीं अब इन सभी फिल्मों के रिलीज हो जाने के बाद अब बॉलीवुड के चाहने वाले साउथ इंडस्ट्री के किसी बड़ी फ़िल्म का इंतजार कर रहे हैं।
तो वहीं इंडियन सिनेमा लगातार नई-नई चीजें ट्राई कर रहा है। अब इसमें एक सुपरहीरो आने वाला है। जिसे भगवान हनुमान ने शक्तियां दी हैं। हनुमान, भारतीय माइथोलॉजी के सबसे दिलचस्प किरदारों में से एक हैं। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म ‘हनुमान’ काफी समय से बन रही है और आखिरकार ये रिलीज के लिए तैयार है।
इसे भी पढ़ें – आदिवी शेष ने एक्शन ड्रामा से शेयर किए श्रुति हासन के पोस्टर
50 करोड़ है Telugu film Hanuman का बजट
हनुमान मूवी का बजट वैसे तो 50 करोड़ के आसपास ही है, पर इस मूवी ने बड़ी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ रखा है। आपको बता दें जब आज से तकरीबन नौ महीने पहले हनुमान मूवी का ऑफिशियल टीजर मेकर्स ने फैन्स के साथ रिलीज किया था।
जब से ही हनुमान मूवी के वीएफएक्स और साथ ही स्टारकास्ट की दमदार एक्टिंग को देखते हुए इस मूवी का इंतजार काफी जोरों शोरों से किया जा रहा है और अभी हाल ही में फाइनली हनुमान मूवी के मेकर्स ने ऑफिशियल रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है।
इसे भी पढ़ें – 42 की उम्र में शमा सिकंदर की खूबसूरती ने बनाया दिवाना, अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल
जिसे जानने के लिए हम सभी काफी महीनों से इंतजार कर रहे थे दरअसल आपको बता दें हनुमान मूवी को अब मेकर्स साल 2023 में नहीं बल्कि साल 2024 में मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज करने वाले हैं। यानी की प्रशांत निल के डायरेक्शन में बनी हुई इस फ़िल्म को देखने के लिए हम सभी को अब कुछ ही महीनों का इंतजार और करना होगा।
फिल्म में दिखाई गई है एक गांव की कहानी
हनुमान मूवी की कहानी की बात करें तो हनुमान मूवी के अंदर हमें एक गांव की कहानी दिखाई जाने वाली है और उस गांव का नाम अंजनदारी होने वाला है। यह नाम भी प्रशांत वर्मा ने बहुत ही सोच समझ कर रखा है। क्योंकि बजरंगबली की माता का नाम भी अंजनी ही था। उसी के ऊपर इस गांव का नाम रखा गया है। यहां पर तेजा सज्जा का कैरेक्टर रहता है और उसका परिवार भी रहता है।
इसे भी पढ़ें – Lal Salaam का टीज़र रिलीज, इस उम्र में Rajnikanth का धुआंधार एक्शन देख दंग रह जायेंगे आप
यहां पर हनुमान जी को बहुत ज्यादा माना जाता है और हनुमान जी के बहुत बड़े-बड़े मंदिर है और दूसरी साइड हमें दिखाया जाता है कि एक विलन जिसके पास हाईटेक सूट होता है। यह सूट देखने के बाद मुझे बैटमैन के सूट की याद आ रही है जैसा बैटमैन का सूट था वैसा का वैसा सूट हमें इस विलेन का भी देखने को मिलता है और यह विलन पूरी दुनिया को काबू करना चाहता है। पूरी दुनिया पर राज करना चाहता है।
12 जनवरी 2024 को रिलीज़ होगी Telugu film Hanuman
Telugu film Hanuman – फ़िल्म 12 जनवरी साल 2024 को तेलुगु भाषा के अलावा भी तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। वहीं बात करें हनुमान मूवी की स्टारकास्ट के बारे में तो इस मूवी में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वीरालक्ष्मी जैसे साउथ के कई नए कलाकार देखने को मिलने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें – नहीं रहे भोजपुरी अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
फिलहाल ऐसे में क्या आप भी हनुमान मूवी को देखने के लिए काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे और अब फाइनली हनुमान मूवी की इस न्यू रिलीज डेट के सामने आ जाने के बाद लोग इस मूवी को देखने के लिए बहुत ज़्यादा एक्साइटेड है।