उज्जैन। इंगोरिया थाना क्षेत्र के बड़नगर-बदनावर हाईवे टोल नाके के कर्मचारियों ने रविवार को जमकर उत्पात मचाया। कर्मचारियों ने एक वाहन में सवार महिलाओं व पुरुषों के साथ जमकर (toll block employees beaten women and youths) मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके आधार पर पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें इंगोरिया थाना क्षेत्र के बड़नगर-बदनावर हाईवे के टोल नाके के कर्मचारी एक परिवार के सदस्यों को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि वाहन चालक व टोल कर्मचारियों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
इसे भी पढ़ें – पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी
इंगोरिया थाना क्षेत्र के बड़नगर-बदनावर हाईवे पर रविवार को वाहन चालक व उसके स्वजन से मारपीट करने वाले टोल कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी महेंद्रसिंह परमार ने बताया कि देवास के परिवार की महिलाओं व बच्ची से टोल नाके पर मारपीट करने वाले आरोपितों सुरेन्द्रसिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र अर्जुन सिंह राठौर उम्र 35 वर्ष निवासी खरसोद खुर्द इंगोरिया, हर्षवर्धन सिंह पुत्र हेमचंद सिंह राठौर निवासी भाटपचलाना, संदीप पुत्र मोहनलाल चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी भिड़ावद बड़नगर, रणवीर पुत्र विश्वनाथ उमठ उम्र 28 वर्ष निवासी तलेन जिला राजगढ़, विजेन्द्र पुत्र रघुवीर सिंह चंद्रवंशी निवासी तलेन राजगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
toll block employees beaten women and youths – आरोपितों के खिलाफ धारा 170 बीएनएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। सभी आरोपितों से थाने में उठक-बैठक लगवाई गई थी। इसका भी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। पुलिस का कहना है कि सोमवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पीड़ित परिवार देवास से बदनावर की ओर जा रहा था