नई दिल्ली : रोहिणी जिले के बेगमपुर इलाके में बदमाशों ने एक घर में डकैती (Three Miscreants Arrested) को अंजाम दिया। बदमाशों के भागने के दौरान पीड़ित ने शोर मचा दिया। गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने तीन बाइकों पर भाग रहे कुछ छह बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान एक बाइक सवार बदमाशों की बाइक फिसल गई। पुलिस ने वहां पहुंचकर दो नाबालिग समेत तीन बदमाशों को पकड़ लिया। बालिग बदमाश की पहचान कंझावला निवासी साहिल (19) के रूप में हुई है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने तीन पिस्टल, छह कारतूस और एक बाइक बरामद की है।
इसे भी पढ़ें – बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, आरोपी से 5 पिस्टल और 50 कारतूस बरामद
Three Miscreants Arrested – आरोपी गोगी गैंग के सदस्य हैं। वहीं मौके से फरार हुए तीन अन्य बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। जूते की फैक्टरी में काम करने वाले अनिल निवासी राजीव नगर ने बताया कि 25 जुलाई की रात 2.30 बजे किसी ने उसके घर का दरवाजा खटखटा कर मदद मांगी। उसने दरवाजा खोला तो तीन हथियारबंद बदमाश घर में घुस गए और पैसे की मांग करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने घर में मौजूद उसके साले के सिर पर पिस्टल की बट मार दी। इस पर पीड़ित ने 25 हजार रुपये बदमाशों को दे दिए।उसके बाद तीनों बदमाश बाहर निकले।
इसे भी पढ़ें – मौसेरी बहन ने शादी से किया इनकार, तो इरफ़ान ने सिर पर लोहे की रॉड मारकर की हत्या
वह अपने साले के साथ उनके पीछे बाहर निकला। तीन और अन्य बदमाश बाहर खड़े थे। मौके पर तीन बाइक भी खड़ी थीं। एक बाइक पर दो, एक पर एक और एक बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर भागने लगे। इसी दौरान कुछ दूरी पर पुलिस वाले गश्त करते दिखे। अनिल के शोर मचाने पर पुलिस टीम ने भाग रहे बदमाशों का पीछा किया। हड़बड़ाहट में तीन बदमाशों वाली बाइक फिसल गई। पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। इनमें दो 17-17 साल के नाबालिग बदमाश हैं। पुलिस का कहना है कि फरार हुए बदमाशों की भी पहचान कर ली है। पकड़ में आए बदमाश साहिल पर आबकारी अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है।