नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराज्यीय (Three Drug Smugglers Arrested) ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक युवती रेखा भी शामिल है। तीनों आरोपी मोहम्मद फैजान बेग, मोहम्मद जुबैर व रेखा दवाइयों की दुकान पर काम कर चुके हैं। इनके कब्जे से ट्रामाडोल की कुल 144,904 गोलियां, अल्प्राजोलम की 52,200 गोलियां, कोडीन-आधारित सिरप की 348 बोतलें और पेंटाज़ोसाइन के 1600 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। इनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इन ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली-एनसीआर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग में उल्लेखनीय गिरावट आई है।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली आबकारी नीति मामला : सांसद संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया
स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर मनेंद्र सिंह को मोहम्मद फैजान बेग और उसके सहयोगी जुबैर द्वारा संचालित एक ड्रग सिंडिकेट के बारे में सूचना मिली थी। जांच में पता लगा कि मोहम्मद फैजान बेग और जुबैर दोनों दिल्ली-एनसीआर और अन्य पड़ोसी राज्यों से प्रतिबंधित दवाओं की खरीद में शामिल हैं और देशभर में फैले अपने सहयोगियों को इसकी आपूर्ति करते हैं। जांच के दौरान फिर 6 अक्तूबर को सूचना मिली कि मोहम्मद फैजान बेग ईस्ट ऑफ कैलाश से प्रतिबंधित दवाओं की एक बड़ी खेप खरीदेगा और उसे 2 बजे के बीच दिल्ली के कर्दमपुरी के पास अपने सहयोगी को सौंपेगा।
इसे भी पढ़ें – पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में 18 अक्टूबर को फैसला
Three Drug Smugglers Arrested – एसीपी संजय दत्त व सुनील कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर मनेंद्र सिंह व सुनील कुमार की टीम ने ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित कैप्टन गौड़ मार्ग पर घेराबंदी कर मोहम्मद फैजान बेग को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके द्वारा किराए पर लिए गए ऑटो-रिक्शा से साइकोट्रोपिक दवाओं की एक बड़ी खेप बरामद हुई। इसके अलावा उसकी निशानदेही पर कर्दमपुरी स्थित उसके घर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई है।