प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब में स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे हुए थे. जहां, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने (how to mix enemy in soil) जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता की जय की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है. भारत माता की जय बोलने पर दुश्मन कांपने लगते हैं. भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी. हमारी फौज न्यूक्लियर धमकी की हवा निकाल देती है.

how to mix enemy in soil – पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे. आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों की और उनके लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं. मैं वीरों की इस धरती से आज एयरफोर्स, नेवी और आर्मी के सभी जांबाजों, बीएसएफ के अपने शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं. आपके पराक्रम की वजह से ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पूरी दुनिया में है. हर भारतीय आपके साथ रहा है. आज हर देशवासी अपने सैनिक के परिवारों के प्रति कृतज्ञ है.

‘आप लक्ष्यों पर बिल्कुल खरे उतरे’

पीएम ने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप अपने लक्ष्यों पर बिल्कुल खरे उतरे. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और एयरबेस ही तबाह नहीं हुए बल्कि उनके नापाक इरादे और दुस्साहस दोनों तबाह हुए. दुश्मनों ने इस एयरबेस के साथ-साथ हमारे अन्य एयरबेस पर भी हमले की कोशिश की, लेकिन पाक के नापाक इरादे हर बार नाकाम रहे. पाकिस्तान के ड्रोन उसके यूवी, पाकिस्तान के एयरक्राफ्ट और उसकी मिसाइलें हमारे सशक्त एयर डिफेंस के सामने ढेर हो गए. मैं देश के सभी एयरबेस से जुड़े जवानों की हृदय से सराहना करता हूं. आपने बहुत शानदार काम किया है.

Share.
Exit mobile version