मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. कत्ल का आरोप राजा की पत्नी सोनम और चार अन्य पर लगा है. सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. हत्या की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी को माना जा रहा है. मेघायल पुलिस ने उसे यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया. फिर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई. सोनम 8 दिन (SIT will ask these 25 questions) की पुलिस रिमांड पर है. फिलहाल मेघालय पुलिस की SIT ने सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है.
SIT will ask these 25 questions – पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस हत्याकांड की परत दर परत उजागर करने में जुटी है. SIT जो 25 सवाल सोनम से पूछेगी वो कुछ इस प्रकार हैं…