जालंधर सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। रमन अरोड़ा को हाई कोर्ट ने बीते दिन ही 105 दिन बाद नियमित जमानत दी थी। मगर राहत मिलने के तुरंत बाद ही उनके खिलाफ नया पेंच फंस गया है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने रमन अरोड़ा के खिलाफ थाना रामामंडी में एक और मामला (MLA Raman Arora surrounded by troubles) दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा जबरन वसूली की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
MLA Raman Arora surrounded by troubles – जहां एक तरह बीते दिन रमन अरोड़ो को हाईकोर्ट से राहत मिली है, वहीं रामामंडी थाना में दर्ज नए मामले ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। पुलिस की ओर से अरोड़ा को प्रोडक्शन वारंट पर कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट से पुलिस उनकी रिमांड लेने की तैयारी में है। बीते दिन ही रमन अरोड़ा को नियमित जमानत मिली थी और और उनके समधी की भी अग्रिम जमानत की सुनवाई पर कोर्ट ने इसकी अगली तारिख 17 सितंबर को तय की गई है।
आपको बता दें कि बीते 20 अगस्त को नगर निगम की महिला इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर केस में हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल चुकी है। वहीं विधायक के करीबी आढ़ती महेश मखीजा को भी जमानत मिल चुकी है। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ को 114 दिन जेल में बंद होने के बाद नियमित जमानत मिल गई। आपको ये भी बता दें कि, विधायक रमन अरोड़ा को 23 मई को उनके घर से गिरफ्तार किया था और एटीपी को विजिलेंस ने 14 मई को गिरफ्तार किया था। रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक करके कई खुलासे हुए जिसके उनके बेटे राजन अरोड़ा, समधी हरप्रीत कौर और मखीजा को अरोपी बताया गया था। इस मामले में उनके बेटे राजन को भी जमानत मिल चुकी है।