आपने कभी चोरी के लिए ठेके पर चोर बुलाने के बारे पढ़ा या सुना है. ये सुनने में अवश्य अटपटा लग सकता है, लेकिन हमारे देश के एक प्रदेश में ऐसा हुआ है. यहां चोरी के लिए ठेके पर चोरों को बुलाया जाता था. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोलार पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग का खुलासा किया है. इसका गैंग का मास्टरमांइड एक (theft contract in Bhopal) इंजीनियर है, जिसका नाम अभिलाष विश्वकर्मा है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की है.
theft contract in Bhopal – गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गैंग के मास्टरमाइंड अभिलाष विश्वकर्मा, यशवंत रघुवंशी और भूपेंद्र साहू के रूप में हुई है. तीनों को भोपाल, विदिशा और छिंदवाड़ा से पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी इंजीनियर अभिलाष विश्वकर्मा तेलंगाना से शातीर चोरों को बुलवाता और उनको ठहराता. लग्जरी कार से चोरी की जगहों की जानकारी देता.