तेलंगाना के हैदराबाद शहर से एक महिला की दर्दनाक हत्या का घटना सामने आई है. इस हत्या का घटना को किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पति ने ही अंजाम दिया है, जो कि अपनी पत्नी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का शक करता था. आरोपी पति ने पहले पत्नी से सिर पर डंडे से वार किया और फिर कांच के टुकड़े से उसके (veins of hand cut from glass) हाथ की नसें काट दी. इससे भी जब उसे संतुष्टि नहीं मिली तो उसने पत्नी का गला चाकू से रेत दिया था.

हैदराबाद के गोलकोंडा में रहने वाले जाकिर अहमद (31) की दो पत्नियां हैं. उनकी दूसरी पत्नी नाजिया बेगम (30) के तीन बच्चे हैं. हालांकि, जाकिर को उस पर शक था कि उसका कहीं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. इसी के चलते उसने 15 दिनों पहले अपना घर भी दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया था. इसके बावजूद भी पति का अपनी पत्नी पर शक बढ़ता ही जा रहा था. उसने पत्नी पर नजर रखना शुरू कर दिया था. साथ ही पति ने पत्नी के घर बाहर जाने पर उसका पीछा भी करता था.

 veins of hand cut from glass – इस बीच 13 मई की रात 11 बजे जाकिर घर आया और अपनी पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया. इस दौरान बच्चे दुसरे कमरे में सो रहे थे. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर दोनों के बीच बहस बाजी शुरू हो गई. इसी बीच देखते ही देखते शाकिर ने अपनी पत्नी के सिर पर डंडे से वार दिया दिया, जिससे वह गंभीर से रूप से घायल हो गई. बावजूद इसके पति का गुस्सा शांत नहीं हुआ. उसने खिड़की का शीशा तोड़ दिया और शीशे के टुकड़े से पत्नी के दाहिने हाथ की नसें काट दीं और फिर बेरहमी से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.

Share.
Exit mobile version