गाजियाबाद जिले में तीन दिन पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. हत्यारे ने आसिफ नाम के एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने गुरुवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया. खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित तीन (the story from love marriage to murder) अन्य हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा कि मृतक आसिफ ने लव मैरिज की थी. उसकी पत्नी प्राची उर्फ आशी हिंदू थी, जबकि आसिफ पहले से शादीशुदा था. वहीं प्राची की भी यह दूसरी शादी थी. शादी के कुछ समय बाद आसिफ की पत्नी का उसके दोस्त के साथ अवैध संबंध हो गया. अवैध संबंधों से वह चार महीने की प्रेग्नेंट भी हो गई. आसिफ को इसके बारे में जानकारी हो गई. पुलिस में बताया कि आसिफ नशा तस्करी मामले में जेल गया था. उसकी गैरहाजिरी में पत्नी के संबंध उसके दोस्त से बन गए थे.